झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर तक होगा। चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क 7 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीयन 12 नवंबर तक होगा।
जो छात्र कक्षा नौ की परीक्षा में फेल हो गए थे उनका आवेदन भी इसी पोर्टल के माध्यम से भरा जाएगा। फेल छात्रों को फाॅर्म भरते समय ध्यान रखना होगा कि उनका पुन: पंजीयन फाॅर्म नहीं भरा जाए। जैक ने वर्ष 2021 में होने वाली कक्षा नौवीं का परीक्षा प्रपत्र जारी कर दिया। इसमें तीन पेपर की परीक्षा होगी। पेपर वन में हिंदी व अंग्रेजी, पेपर टू में मैथ व साइंस तथा पेपर थ्री में सोशल साइंस व अतिरिक्त विषय होंगे।
ध्यान रखें 1 मार्च 2008 के बाद की नहीं हो जन्मतिथि
जैक ने स्पष्ट कर दिया है कि एक मार्च 2008 के बाद की जन्मतिथि वाले छात्र-छात्राओं का पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी छात्र व संबंधित स्कूल के प्राचार्य की होगी। इसलिए रजिस्ट्रेशन के समय सभी जानकारी सही-सही दें।