Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

मृत्युंजय पांडेय बने ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव

मृत्युंजय पांडेय

राँचीःAISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने दुमका से “आज तक” के ब्यूरो चीफ मृत्युंजय पांडेय को प्रदेश सचिव मनोनित किया है.श्री पांडेय पिछले 3 सालों से ऐसोसिएशन से जुडे़ रहें हैं और ऐसोसिएशन को संथाल परगना में मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.पिछले साल श्री पांडेय ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार बनाये गये थे,लेकिन वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी सक्रियता को देखते हुए प्रदेश कमिटी में जगह दी है.

प्रदेश सचिव बनाये जाने पर श्री पांडेय को ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,राघव सिहं,अमित मिश्रा,सियाराम शरण सिहं,राजेश जैसूका,आशुतोष चौधरी,दुमका ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश चंदन,महासचिव रूपेश झा,राजकुमार उपाध्याय,रूपम किशोर सिहं,संतोष झा और बिनोद बिहारी सारस्वत ने बधाई दी है.

प्रदेश कमिटी ने श्री पांडेय से ऐसोसिएशन की संथाल परगना में मजबूती और पत्रकारों को संगठित करने की दिशा में सक्रियता की उम्मीद जताई है.

Related Post