Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

Accident:फूलडुंगरी में ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, वाहन जब्त

घाटशिला:-फूलडुंगरी में वाहन के टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हाे गई। कार में सवार दाे लाेग व चालक को किसी प्रकार की चाेट नहीं आई है। बहरागाेड़ा की दिशा में जा रही कार जेएच 05 सीजे 0244 के आगे चल रहे एक अज्ञात ट्रेलर द्वारा अचानक सड़क पर बकरी देख ब्रेक लगाने पर कार चालक भाेला यादव ने भी ब्रेक लगा कार की गति काफी धीमा कर दिया।

इसी क्रम में कार के पीछे चल रहे पं बंगाल के तामलुक के ट्रक डब्लूबी 29 बी 4358 के चालक ने कार काे टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हाे गई। कार में सवार कार के संचालक जादूगाेड़ा निवासी व्यवसायी विष्णु दुबे ने घाटशिला थाना में सूचना दे दी। पुलिस ने माैके पर पहुंच पं बंगाल के ट्रक काे जब्त कर थाना ले आई। आराेपी ट्रक चालक तामलुक निवासी विद्युत जाना ने बताया कि वह टाटा में डाब बेच कर घर लाैट रहा था। इसी क्रम में यह घटना धट गई। मिली जानकारी के अनुसार दाेनाें पक्षाें के बीच आपसी सुलह के बाद दाेनाें वाहनाें काे लेकर उनके संचालक लाैट गए।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post