Mon. Oct 14th, 2024

टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क पर माँ और बेटे ने एक ब्यक्ति की कर दिया धुनाई देखे Exclusive video 👇

जमशेदपुर:-

माँ और उसके 9 साल के बेटे ने बीच सड़क पर एक ब्यक्ति की कर दी जमकर धुनाई …..देखें स्कुलीसिव वीडियो ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GaGZ6b8gMJ0[/embedyt]

जमशेदपुर टाटा नगर रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य सड़क पर किसी बात को लेकर माँ और उसके 9 साल के बेटे ने एक ब्यक्ति की जमकर पिटाई कर दिया ,यह घटना काफी देर तक चलता रहा काफी देर बाद लोगो ने इस झगड़ा को छुड़ाया …मैं बता दूँ यह सभी लोग स्टेसन के बाहर रहते हैं ।

पिटाई कर रही महिला ने बताया कि हमने केवल इस ब्यक्ति को लंगड़ा बोल कर मजाक कर दिया इसी बात को लेकर मेरे साथ मारपीट करने लगा।

वहीं ब्यक्ति ने बताया कि यह महिला मुझसे शराब पिने के लिए मांग रही थी हमने नही दिया तो मेरे साथ मारपीट करने लगी ।

 

Related Post