चांडिल – एस.यू.सी.आई.( क़्मनिस्ट) पार्टी के निर्देशानुसार सोमवार को 5 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य स्तरीय मांग दिवस पर चांडिल गोल चक्कर चौक में प्रदर्शन एवम् सभा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड नेपाल किस्कू ने शहीद सिद्धू कानू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया . जिसमे पांच सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व सभा आयोजित की गई.ओर सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कार्यकर्ताओं ने की.सभा को को संबोधित करते जिला कमेटी सदस्य कामरेड अशुदेंव महतो ने कहा इस कोविड़ 19 काल में कृषि ऋण माफ करके फसलों को डेढ़ गुना दाम सुनिश्चित करना चाहिए था .लेकिन इसके विपरित सरकार ने कृषि में निजीकरण को बढ़ावा देकर पूंजीपतियों के हित में काम किया .जिससे कालाबाजारी बढ़ेगी .जिससे पूंजीपतियों को फायदा हो.जिस तरह आए दिन देश में महिलाओं, बच्चियों पर दिन पर दिन अत्याचार का भयावह रूप ले कर समाज को दूषित कर रहा है.कामरेड भुजंग मछुआ ने किसानों ,मजदूरों पर जोशीला गीत प्रस्तुत किया.प्रमुख मांगे ये –
1. सभी अस्पतालों में कोरोना व गैर कोरोना सभी मरीजों को भर्ती लेना होगा और उनका समुचित इलाज करना होगा।
2. कोरोना लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी खो चुके मज़दूर किसानों को समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध कराना होगा।
3. रेलवे सहित तमाम सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाएँ।
4. महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की जाए और शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
5. किसान विरोधी काला कानून अविलंब वापस लिया जाए।
इन सभी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर नेपाल किस्कू,बुधेस्वेर हांसदा,अनंत महतो, दुखनी माझी, श्यामल मांझी, हारधन महतो, प्रभात महतो, उदय तंतुबाई, मान सिंह आदि मौजूद थे .
चांडिल से संजय शर्मा