Jamshedpur – कोवाली थाना क्षेत्र के दानी साईं के समीप लुटेरों ने भालकी के पोस्ट मास्टर से दो लाख नगदी, बाइक व मोबाइल की लूट के मामले में पोटका व कोवाली पुलिस जांच में जुट गई है सड़क किनारे जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं सभी की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि शनिवार शाम को हेड पोस्ट ऑफिस जमशेदपुर से कामाख्या मंडल दो लाख रुपया लेकर अपने गांव लौट रहा था इसी बीच दानी साईं के समीप अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर दो लाख नगद बाइक व मोबाइल की लूट कर ली साथ ही दोनों को मारकर घायल कर दिया इस मामले में पीड़ित पोस्ट मास्टर द्वारा कोवाली थाने में मामला दर्ज कराया है अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है घटना को आज 3 दिन बीत चुके हैं मगर अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766