Sat. Sep 14th, 2024

नदी में एक युवक डूबा लेकिन अब तक पता नही चल पाया

जमशेदपुर:-जमशेदपुर पोटका थाना अंतर्गत नरवा पहाड़ भांगा नदी में गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले 22 वर्षिय सौरभ बाग नामक एक युवक डूब गया, बताया जा रहा है कि 12 दोस्त पाहड़ भांगा नदी घूमने गए हुए थे, तभी सौरभ बाग ने नदी में अपने साथियों के साथ नहाने उतरा उसी दौरान गहरे पानी मे अचानक चला गया और डूबने लगा अन्य साथियों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन अब तक पता नही चल पाया है, पोटका पुलिस और गांव के लोग काफी खोजबीन कर रहें हैं लेकिन अब तक पता नही चल पाया हैं और लोकल गोताखोर के माध्यम से खोजबीन किया जा रहा हैं ।

पोटका थाना प्रभारी रामदयाल उरांव ने कहा कि सौरभ बाग के शव को काफी खोजबीन करने का प्रयास किया गया लेकिन अब तक पता नही चल पाया हैं हमलोगों की प्रयास जारी हैं और नामदा बस्ती के रहने वाले हैं ।

वहीं लड़के के पिता सुखदेव बाग ने कहा कि दोस्तो के साथ घूमने गया था तीन लड़का डूब रहा था मेरा बेटा गहराई में डूब गया और अब तक पता नही चल पाया हैं ।

Related Post