Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

झारखंड सरकार के दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन की शोक सभा में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

चांडिल

चांडिल गोलचक्कर में सोमवार को आयोजित झारखंड सरकार में रहे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दिवंगत हजी हुसैन अंसारी की शोक सभा फोटो खिचवाने की होड़ में वरीय झामुमो नेता सोशल डिस्टेंस को पालन करवना भूले .वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में कोरॉना वायरस से बचाव के लिए जी जान से लगे हुए. दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के जिम्मेदार वरीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सरकार द्वारा तय गाईडलाइन की दिशनिर्देश की धज्जियां वह भी शोक सभा में सिर्फ ओर सिर्फ फोटो खींचने की होड़ में .जब झामुमो पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा करेगे तो ये हालात क्या संदेश देंगे जनता को .

Related Post