Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

Jamshedpur crime :पोस्ट मास्टर से अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दो लाख रुपया लूट लिया video 👇

जमशेदपुर:-

जमशेदपुर कोवाली थाना अंतर्गत करेस्टापाल मुख्य पथ पर अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर और मारपीट कर भालकी पोस्टमास्टर कामख्या नारायण मंडल से 2 लाख रुपया लुट लिया वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tGV9D8m9Mp0[/embedyt]

पीड़ित पोस्ट मास्टर कामख्या नारायण मंडल ने बताया कि हम किसान विकास पत्र (k v p) का 2 लाख रुपया पैसा जमा करने गोलपहाड़ी उप डाकघर पोस्टऑफिस में गए हुए थे, लेकिन लिंक फैल होने के कारण पैसा जमा नही हो सका और पैसा लेकर हम अपने घर आपस लौट रहे थे कि तभी अचानक क्रेस्तापाल मुख्य सड़क पर 6 लोग हमलोगों को घेर लिया और हमलोगों के साथ मारपीट कर 2 लाख पैसा बाइक,मोबाइल लूट लिया ।

Related Post