जमशेदपुर: कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन के निर्देश से आरका जैन के छात्र लोगो के घरों में जा -जा कर पुलिस के काम -काज और उनके व्यबहार का सर्वेक्षण करेंगे,वहीं काफी संख्या में छात्र आज परसुडीह थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलें,वहीं आरका जैन के सहायक प्रोफेसर पारस नाथ मिश्रा भी मोहजूद रहें ।
आरका जैन के सहायक प्रोफेसर पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि पुलिस के काम -काज और उनके व्यबहार और पुलिस के प्रति आम जनता की किया राय है, इसी उद्देश्य को लेकर आरका जैन के छात्र कोल्हान के 6 थानों क्षेत्र में जाएंगे और हर थाना क्षेत्र के 500 घरों के लोगो से उनकी राय को जानेंगे उसके बाद सभी रिपोर्ट को एक सप्ताह के बाद कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन को सौंपेगे ।