Thu. Sep 19th, 2024

हाथरस की घटना को लेकर जमशेदपुर की महिला उतरी सड़क पर कर रही विरोध, कहा दोषियों को फांसी दो

जमशेदपुर :उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना ने पूरे देश को झक झोर दिया हैं, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक आम जनता सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदशन कर रहें और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहें ,वहीं आज करनडीह चौक पर मेराकी ट्रस्ट के महिला सदस्यों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदशन किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया ।

वहीं सड़क पर उतर कर विरोध कर रही मेराकी ट्रस्ट की सचिव रीता पात्रो ने कहा कि 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ताकि इस तरह की दोबारा घटना नही हो,वहीं बिना परिजनों को बताये शव जलाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम हैं ।

Related Post