Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

Adityapur:विक्टर सिंह के पुत्र रजनीश सिंह को मिली जान से मारने की धमकी थाना में मामला दर्ज

सरायकेला खरसावां:

आदित्यपुर के जाने-माने उद्यमी स्व विजेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ विक्टर सिंह के पुत्र रजनीश कुमार सिंह के साथ रणविजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह (एस टाईप कॉलोनी स्थित एम-35 निवासी स्व बीरेन्द्र सिंह के पुत्र रणविजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह) के द्वारा गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आयी है. इस संबंध में रजनीश कुमार सिंह के द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की गई है, जिसमें रणविजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह के उपर बड़े भाई (स्व विजेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ विक्टर सिंह के ज्येष्ठ पुत्र) के साथ मिलकर पारिवारिक संपति को हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. शिकायत के अनुसार, हाऊसिंग कॉलोनी के एम0ए0-20 के सामने स्थित रजनीश कुमार सिंह की भूमि पर दीपक रंजन सिंह नामक बिल्डर के द्वारा शौर्या इन्क्लेव नामक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. आरोप है कि रणविजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह ने विगत 29 सितंबर की रात 11.30 बजे रजनीश सिंह के मोबाइल पर फोन कर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी. इससे पूर्व रजनीश कुमार सिंह 29 सितंबर की शाम को वहाँ चल रहे कार्य का अवलोकन करने गये थे तथा उसके बाद अपने घर वापस लौट गये थे. शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि रणविजय सिंह उर्फ पिन्टू सिंह ने बिल्डर दीपक रंजन सिंह को फोन कर रजनीश कुमार सिंह को कार्यस्थल पर नहीं आने देने तथा ऐसा नहीं होने पर रास्ते मे हीं जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पत्र में रणविजय सिंह उर्फ पिन्टू सिंह के उपर विगत 28 सितंबर को बिल्डर दीपक रंजन सिंह के कार्यालय से 3.50 लाख रुपये नगद लेने का भी आरोप लगाया गया है, जिसे कि बिल्डर ने रजनीश कुमार सिंह को देने के लिए रखा था.

Related Post