राजनगर
राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मि एवं सफाई कर्मियों ने भी अब सरकार के नीतियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।वहीं आउटसोर्स कर्मियों ने आज सरकार के खिलाफ विरोध जताया। और कहा हम सभी आउटसोर्स कर्मी पिछले कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में लोगों की सेवा करते आ रहे है।लेकिन लगता है कि सरकार हम सभी आउटसोर्स कर्मियों को अनदेखी कर रही है। शायद यही वजह है कि कोरोना काल मे अपनी जिंदगी दाव पर लगा कर स्थायी चिकित्सा कर्मियों के साथ लोगो की सेवा दिन रात की ।कोरोना काल मे जब अनुबंध स्वास्थ कर्मी हड़ताल पर चले गए थे।तब सरकार और स्वास्थ्य विभाग की गरिमा को बनाये रखने में आउटसोर्स कर्मियों ने तन मन के साथ सेवा प्रदान की।और सरकार का साथ दिया। लेकिन अब सरकार आउटसोर्स कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करना विचारणीय है।यहां तक की कोविड 19 काल मे सभी चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मियों को सारी सुविधाएं दी गई।स्थाई कर्मियों को सही वक्त में वेतन और बीमा लाभ भी दिया गया। परंतु आउटसोर्स कर्मियों को कभी सही समय पर वेतन नही मिला है।ना ही कोरोना काल मे बीमा योजना का लाभ मिला।फिर भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए लोगों की सेवा करते रहे। अपने या अपने परिवार से बढ़ कर अपनी ड्यूटी को महत्व दिया ।और लोगों की सेवा की। लेकिन अब आउटसोर्स कर्मियों का वेतन पिछले छे: महीनों से लंबित है।उन कर्मियों की घर, परिवार में आर्थिक तंगी हो गई है।और तो और कई आउटसोर्स कर्मियों को बैठा देने की बात कही जाती है।ऐसे में आउटसोर्स कर्मी करे तो क्या करें। हर प्रकार से आउटसोर्स कर्मियों का शोषण हो रहा है इसी कारण आज राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मी,एवं सफाई कर्मचारियों ने एक बैठक कर सरकार और सिस्टम का विरोध जताया। वहीं आउटसोर्स कर्मियों ने राज्य के परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री चम्पई सोरने और सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा से मिल कर इसके बावत ज्ञापन सौंपने की सोच रहे है।
वहीं वीरेंद्र दास, गोपाल साहू,गीता दास ,शक्तिपद महतो,सोनेलाल महतो,रश्मि बास्के,कार्तिक महतो,पारसनाथ महतो,दुखु पान, सूरज कुमार महतो,सुराई किस्कू ,जगदीश साहू ,अक्षय कालिंदी ,कार्तिक कालिंदी, सरोज महतो,सोमवारी मुखी,विलासी करवा, जसमी बारी, तारिणी महाकुड़, संगीता मार्डी तथा अन्य सभी आउटसोर्स कर्मी उपस्थित थे।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट