Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

पत्रकारों की मांग को अपनी सरकार के समक्ष मजबूती से रखूंगा video 👇

जामताड़ा:

राज्य में पत्रकारों को बीमा,पेंशन, आवास,एक्रीडिटेशन और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी से मिले.एसोसिएशन के पदाधिकारियों से विधायक ने कहा मैं सरकार से मजबूती के साथ इस मांग को रखूंगा.उन्होंने कहा कि कोरोना में पत्रकारों ने अहम भूमिका अदा की है,इसलिए आप लोगों का मैं अपने हाथों से मुंह मीठा कराऊंगा.उन्होने पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

सुनिए पत्रकारहित की मांगों के विषय में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को क्या कहा विधायक इरफान अंसारी ने?👇🏻

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=W1XsQVUVtEg[/embedyt]

 

Related Post