Breaking
Mon. Nov 25th, 2024

राशन कार्ड बनाने के लिए अब 15 तक करें आवेदन , जिसके बाद झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा योजना शुरु करेगी

झारखंड:रांची सहित राज्य भर में राज्य खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 15 नवंबर से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना की शुरुआत की जानी है । इसको लेकर विभाग ने 15 सितंबर से 30 सितंबर तक लाभुकों के चयन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की थी । लेकिन , इस अवधि में अभी तक अपेक्षित आवेदन प्राप्त नहीं हुए । इसे देखते हुए विभाग ने अब 15 अक्टूबर तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की है ।

इस संबंध में विभाग के निदेशक दिलीप तिर्की ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है । साथ ही कहा है कि इस योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार कर लाभुकों के चयन के लिए आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें । इसको लेकर डीसी छवि रंजन ने सभी प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों को योजना के प्रचार – प्रसार एवं योजना के तहत आवेदन समर्पित करने को लेकर कैंप लगाने का निर्देश दिया है ।

Related Post