चांडिल :
चांडिल थाना क्षेत्र के नारगाडीह में सोमवार की देर रात को जंगली हाथियों की झुंड ने जम कर उत्पात मचाया है।जिसमें शंकर बेसरा, कालीचरण बेसरा, लोथु बेसरा, लुगू किस्कु, सुकल किस्कु, हरीराम बेसरा, पद मार्डी एवं बुदरु सिंह सरदार के धान खेत में खड़ी फसल को रौंद कर चट कर गया है।ग्रामीणों ने बताया 10 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड है,जो मानीकुई जंगल की ओर से आकर गांव में प्रवेश किया था।जंगली हाथियों की झुंड गांव की ओर आने की आहट लगते ही गांव के लोग इकट्ठा हुए तथा मशाल जला कर काफी मशक्कत से जंगली हाथियों की झुंड को स्वर्ण रेखा नदी की ओर भागाने में सफल हुए।ग्रामीणों ने बताया कि आयें दिन जंगली हाथियों की उत्पात से यहाँ के किसानों को काफी नुकसान का उठाना पड़ता है।हाथियों ने खेत में धान की फसल एवं अन्य फसलों को नुकसान करतें रहते है।ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग किया है कि जंगली हाथियों द्वार नुकसान कियें गयें फसलों का जायजा लेकर जल्द मुआवजा दे।
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959