Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जमशेदपुर के भीड़-भाड़ इलाके में दिनदहारे लुट को अंजाम देने के इरादे से जहानाबाद से आये अपराधी घटना को अंजाम देने में विफल देखे घटना की वारदात का पूरा video 👇 

जमशेदपुर :-जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूभाषा में बिहार के जहानाबाद के तीन अपराधी भोलानाथ भवन में डकैती के नियत से घर में घुसे जिसमें 1 महिलाओं को रस्सी से बांधकर बंधक बनाया वहीं घर में एक बच्ची को अपहरण करने के नियत से घर में घुसे साथ साथ घर में जो कुछ मिल सकता था[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NM9swXchLtw[/embedyt]

उसे लुटने के प्रयास में थे लेकिन घर के लोगो द्वारा हल्ला किया गया वहीं घर के लोगोंका हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुट गए और अपराधियों को धर दबोचा जिसमें एक अपराधी भागने में सफल रहा इस दोनों अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई बताया जा रहा है यह अपराधी जहानाबाद का है इस घटना के बाद अपराधियों के तलाशी लेने पर इसके पास कई जिंदा बम एक देसी कट्टा और चाकू बरामद हुआ है फिलहाल मौके पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर इन अपराधियों को थाना ले गई हैं

 

Related Post