Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

Jamshedpur news:हेंसल में खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने के गहने लेकर हुए उड़न छु देखे video 👇

राजनगर

राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक घर के खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर अलमारी से लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।बताया जा रहा है चोर रात के अंधेरे में हेंसल गांव में घुसकर विवेकानंद खड़ंगा (मुना) नामक व्यक्ति के घर में खिड़की के सहारे अंदर प्रवेश किया और बिस्तर के नीचे रखें अलमारी की चाबी को लेकर अलमारी को खोला और सोने एवं चांदी के गहने लेकर खिड़की के रास्ते से ही फरार हो गए ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VJbWteJ25rk[/embedyt] वहीं खिड़की में लगी ग्रिल को काट दिया और ग्रिल को घर से कुछ ही दूरी पर छोड़ दिया।घटना लगभग 1 बजे रात की बताई जा रही है।वहीं रात के अंधेरे में गांव के कुछ लोगों ने खिड़की से कूदते लोगों को देखकर शोर मचाया। जिसके बाद चोर वहां से भाग खड़े हुए।वहीं शोर सुनकर गांव के ग्रामीण जाग गये। किंतु तब तक चोर वहां से भाग चुका था। वहीं विवेकानंद खडंगा ने इसकी शिकायत राजनगर थाने में की । जिसके बाद राजनगर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई है।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post