Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

कमजोर वर्ग की आवाज़ बनेगा भाजपा-मंजीत गिल

Manjeet gil

जमशेदपुरःआज नामदा बस्तीवासियों ने अपने बस्ती में जन्मे रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के जिला मंत्री मंजीत सिंह का भव्य स्वागत किया.

मंजीत सिंह ने कहा कि मेरे जीवन का मकसद एक ही है कि कमजोर और असहाय वर्ग को दुख में साथ देना.उन्होने कहा कि समाज को इतना मजबूत बनाना होगा ताकि समाज किसी के सामने मजबूती से खड़ा रहे.मंजीत सिंह ने कहा कि घर घर में समाजसेवा की सोच की जरूरत है.गिल ने कहा समाज को कोई गुमराह ना कर सके और समाज की सेवा करने के लिए ही वाहेगुरु ने यह अवसर प्रदान किया है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरयाम सिंह बंटी,सतपाल सिंह मिट्ठू,सतनाम सिंह,बलविंदर सिंह,सोनू सिंह,रंजीत सिंह अटवाल,अवतार सिंह,रजनी कौर,बब्बू,बहन जसवीर,बेबी कौर और बस्तीवासियों ने सहयोग किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री मनजीत गिल और गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह का भी जोरदार स्वागत किया गया.

Related Post