Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

अनाज कालाबजारी करने वाले डीलर पर होगी अब कड़ी कार्रवाई video 👇

जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिला में सरकारी अनाज की कालाबजारी नही हो इसके लिए चौकसी काफी बढ़ाया गया हैं,जो डीलर अनाज के कालाबजारी करेंगे उस पर कड़ी कारवाई की जाएगी…यह कहना हैं जमशेदपुर के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LL9eY6OrNxU[/embedyt]

वहीं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि निरीक्षण करने वाले पदाधिकारियों को निगरानी और चौकस रहने के लिए कहा गया हैं,दोबारा इस प्रकार की मामला न हो यदि कोई अनियमिता करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।….इतना ही नही अनुभाजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में एक भी एजीएम और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभाग की नही हैं हमने इसकी सूचना सभी को दे चुकें हैं …मैं बता दूँ प्रसाशन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुछ दिन पहले साकची में छापेमारी कर चार गोदाम से हजारो बोरा चावल और गेहूं कालाबजारी का भंडा फोड़ किया था और इस मामले में अब तक जांच जारी हैं ।

Related Post