जमशेदपुर 26 सितंबर।आज भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के तत्वाधान में मंडल अध्यक्ष हेमेन्द्र जैन (हन्नु) की अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेशानन्द गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री अनिल मोदी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री दिनेशानन्द गोस्वामी ने पंडित दीनदयाल जी के राष्ट्रवादी विचारों एवं देश के प्रति योगदान एवं उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आज की राजनीति में पंडित दीनदयाल जी के विचारों को प्रासंगिक बताते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।।उन्होंने कहा कि पंडित जी के एकात्म मानववाद के पथ पर चल कर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हुई है।उन्होंने कहा कि पंडित जी का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी के लिए अनुकरणीय है।वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रवादी थे। जिला महामंत्री अनिल मोदी ने पंडित जी के सादगी पूर्ण जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सबों को उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आज के दिन दीनदयाल उपाध्याय जी के पथ के अनुसरण का संकल्प लें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बैठक को निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश जोशी और उपेन्द्र चतरथ ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा महामंत्री सुनील साहू ने किया । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल शर्मा, नागेंद्र पांडेय, प्रकाश अग्रवाल, गणेश रविदास, रंजीत उपाध्याय, मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र शर्मा, दीपक निषाद, चंद्रशेखर दास, अमर सिंह, रविन्द्र सिंह भाटिया, ओमप्रकाश पाठक, रितेश केडिया, जगदीश लाल, दुर्गा दास, विष्णु सोनकर, विक्की महतो, बलबीर कौर, सोनू टिलावत, अमरजीत कौर, रितेश गुप्ता, लक्ष्य खिरवाल, सुनील शर्मा, ओमप्रकाश पाठक, विकास सिंह, निकेश शर्मा, विवेक साहू, बबलू सारस्वत, मोनू शर्मा, अरविंदर कौर, अनूप खां समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
👉 सैकड़ो युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता
समारोह में भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर दर्ज़नों युवाओं ने अंकित सिंह, आकाश सिंह, कुणाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी नवागंतुक कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि दिनेशानन्द गोस्वामी एवं जिला महामंत्री अनिल मोदी ने माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया।