Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

Jamshedpur news:पिकनिक स्पॉट में नहाने आए परसुडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले युवककी नहाने के दौरान डूबने से मौत video 👇

फाइल फोटो सुरजन साहू

Jamshedpur :पोटका थाना क्षेत्र के पहाड़ भंगा के पिकनिक स्पॉट में नहाने आए परसुडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक सुरजन साहू की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई पोटका पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qUZE5ZscZfg[/embedyt]घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पोटका थाना क्षेत्र के प्रमथ नगर से पिकनिक स्पॉट में नहाने के लिए दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई दिल्ली में करता था 2 अक्टूबर को वापस दिल्ली जाना था मगर अपने दोस्तों के साथ घर से अपने पिता को यह बोलकर निकला कि सामान खरीदने जा रहा हूं इस बीच समान लेने के बहाने नहाने के लिए पहाड़ भगा पहुँच गए वही नहाने के दौरान सुरजन साहू की मौत हो गई है पोटका पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर दोस्तों से पूछताछ कर रही है

 

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

Related Post