जमशेदपुर
जमशेदपुर पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव के रहने वाले नंद बिहारी भकत और उनकी पत्नी शिवानी भकत को मझला भाई समेत घर के अन्य सदस्यों ने ईंटा -डंडा से बेहरमी से पिटाई कर दिया, वहीं पीड़ित पति -पत्नी लिखित शिकायत पोटका थाना में किया ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nKx-baI57PM[/embedyt]
वहीं पीड़ित नंद बिहारी भकत ने बताया कि मझला भाई के पत्नी और अन्य सदय रास्ते मे बर्तन धोने का गंदा पानी बहा देता था और हमने इसका विरोध किया तो हमारे ऊपर मझला भाई जतिंदर भकत ओर घर के अन्य सदस्यो ने अचानक मारपीट करने लगा ,इतना ही नही डंडे और ईंटा से भी मारपीट किया हमलोगों ने इस मामले को लेकर पोटका थाना में लिखित शिकायत किया हूँ ।