राँची
AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के राँची प्रभारी संदीप जैन और शहरी जिला अध्यक्ष कौशल आनंद ने राँची से वरिष्ठ पत्रकार रविचंद्र कपूर को राँची शहरी जिला का महासचिव मनोनित किया है.वरिष्ठ पत्रकार रवि कपूर राँची से प्रकाशित “बिरसा का गांडीव” साध्य समाचार पत्र से हैं और राँची के अन्य समाचार पत्रों में भी काम कर चुके हैं.
इस बात की जानकारी प्रदेश कमिटी को रांची जिला अध्यक्ष कौशल आनंद ने दी है.महासचिव बनने पर ऐसोसिएशन की ओर से रविचंद्र कपूर को प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश सलाहकार राघव सिहं,राँची जोन के प्रभारी संदीप जैन,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,अमित मिश्रा,राजेश जैसूका समेत अन्य सदस्यों ने बधाई दी है.