मुंबई के खिलाफ जीत से आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई को राजस्थान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के प्रदर्शन से असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने इस हार के लिए सीधे तौर पर स्पिनरों की जिम्मेदार ठहराया।
धोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, जो उन्हें नहीं मिली लेकिन उन्होंने रॉयल्स के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया।
धोनी ने कहा, ‘जब 217 रन का लक्ष्य हो तो हमें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो हमें नहीं मिली। स्टीव (स्मिथ) और सैमसन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उनके गेंदबाजों को भी श्रेय जाता है। उनके स्पिनरों ने बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखकर अच्छा काम किया। हमारे स्पिनरों ने बहुत अधिक फुल लेंथ गेंद करके गलती की। अगर हम उन्हें 200 रन पर रोक लेते तो यह अच्छा मैच होता।’
बता दें कि मैच में चेन्नई के दोनों स्टार स्पिनरों पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा ने मिलकर आठ ओवर में 95 रन लुटाए।
उधर धोनी ने स्वयं के सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के बारे में कहा कि 14 दिन तक पृथकवास पर रहने का खराब प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है। इसके अलावा 14 दिन के पृथकवास से भी मदद नहीं मिली। मैं सैम को मौका देकर कुछ नई चीजें भी आजमाना चाहता था। फाफ (डुप्लेसिस) ने आखिर में अच्छी पारी खेली।
गौरतलब है कि शारजाह में खेले गए लीग के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम फाफ डुप्लेसिस के तूफानी अर्धशतक की मदद से 200 रन ही बना पाई।