जमशेदपुर
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के आदेश पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र उराव बस्ती, बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती एवं धतकीडीह में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की । छापामारी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अवैध शराब जब्त किया एवं अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग किया है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने महुआ शराब- 300 लीटर ,
विदेशी शराब- 5.58 लीटर, किंग्सगोल्ड( फॉर सेल अरुणाचल प्रदेश वाली) 3.75 लीटर,बियर – 12.35 लीटर एवं देशी शराब- 1.8 लीटर भी जप्त किया है।
कमलेश सिंह