Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

उग्रवादियों एवं अपराध पर नियंत्रण को लेकर 2 राज्यों के सीमावर्ती थाने पर हुई अहम बैठक

उड़ीसा मयूरभंज

झारखंड एवं उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र के तीरिंग थाने में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य था दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी स्थिति में उग्रवाद को पनपने नहीं देना है और मिलकर लड़ाई लड़नी है ताकि उग्रवादियों तथा अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके संयुक्त बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी पितांबर सिंह खेरवाड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रायरंगपुर, थाना प्रभारी बहाल्दा, तीरिंग थाना प्रभारी एवं कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे._

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

Related Post