जमशेदपुर
झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय ने कहा की जमशेदपुर शहर में बड़े पैमान पर अबैध तरीके से सरकारी अनाज की कालाबजारी का भंडा फोड़ हुआ और हजारों बोरा चावल और गेहूं जब्त प्रसाशन ने किया, लेकिन अब तक[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2bmJDJX6jr4[/embedyt]
भाजपा के किसी भी बड़े नेता का बयान इस कालाबजारी के मामले पर नही आया, यह काफी दुर्भाग्य पूर्ण हैं, हर छोटी -छोटी बातों पर भाजपा पार्टी का बयान आता हैं, लेकिन इतना बड़ा अनाज कालाबजारी का खुलासा हुआ एक शब्द भी भाजपा के बड़े नेता और प्रवक्ता का बयान नही आया काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं ,वहीं प्रसाशन से मांग करते हैं एमओ ओर एजीएम आदि पदाधिकारियों के मिली भगत से ही ऐसा काम हो सकता हैं, और इनकी संपति का भी जांच हो ।