Sat. Jul 27th, 2024

फोन कर आप ले सकेंगे चिकित्सकों की सलाह जाने

जमशेदपुर:-

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने फॉर्टिस हेल्थ केयर से किया करार

कोरोना काल में अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। शहर में अब डॉक्टरों के ऑनलाइन परामर्श की व्यवस्था की जा रही है। यह पहल मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा टाटानगर की ओर से की गई है। जिसका नेतृत्व शाखा अध्यक्ष विष्णु गोपाल कर रहे हैं। इसके लिए मंच ने फोर्टिस हेल्थकेयर से हाथ मिलाया है।

कार्यक्रम के संयोजक मोहित मोनिका ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी दूसरी बीमारी से ग्रसित लोगों को हो रही है। छोटी-छोटी बीमारी के लिए डॉक्टर्स का परामर्श नहीं मिल रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए स्टील सिटी शाखा ने जाने-माने फोर्टिस हेल्थकेयर से हाथ मिलाया है। शहर के लोग एक फोन कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर से अपनी बीमारी के लिए परामर्श ले सकते हैं। यह शाखा द्वारा अपने आप में अनोखी पहल है। शाखा सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इसके तहत फॉर्टिस हेल्थ केयर के 40 से भी अधिक अनुभवी डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 90313 55925 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Post