कोविड़ वॉरियर्स के रूप में उभर के आए है सामने मारवाड़ी युवा मंच के लिप्पु शर्मा और अमित खंडेलवाल

0
551

जमशेदपुर

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय पर जहां लोगो को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उसी दौर में कुछ लोगों का वॉरियर्स के रूप में सामने आना गर्व की बात है।

जी हम बात कर रहे है मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा का

इस विकट परिस्थितियों में मंच के सदस्यों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए, जिसमें मुख्य तौर पर प्लाज़्मा दान का

नर सेवा ही नारायण सेवा को चरितार्थ करते मंच परिवार के मंडलीय उपाध्यक्ष लिप्पू शर्मा एवम् शाखा अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने कोरोनावायरस से संक्रमित पीड़ितों को राहत देते हुए उनके लिए 2 यूनिट (A+ एवम् B+) प्लाज़्मा का इंतजाम करवाया । ये दोनों पूर्व में भी कई पीड़ितों तक इसका लाभ पहुंचा चुके है।

पीड़ितों के परिवार की खुशी शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल : लिप्पू शर्मा

शर्मा जी ने कहा कि लोगो के लिए सेवा करके जो खुशी मिलती है उसका वर्णन कर पाना बहुत मुश्किल है। पीड़ितों के परिवार के आंखो में जब चमक देखता हूं तो खुद को संतोष मिलता है।

जन सेवा से दिव्य अनुभूति होती है: अमित खंडेलवाल

खंडेलवाल ने कहा कि जनहित के कार्य के लिए वो सदैव कार्यरत रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि लोकडाउन के दौरान उन्होंने तकरीबन 10 बार प्लेटलेट्स का दान भी किया है ।