जमशेदपुर:पत्रकारहित में अग्रणी संस्था AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन 27 से 30 सितंबर तक संथाल परगना का दौरा करेगी.उक्त जानकारी ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने दी है.उन्होने कहा कि ऐसोसिएशन पत्रकारहित के विषयों को लेकर संथाल परगना के जामताडा़,देवघर,दुमका,पाकुड़ आदि जिलों का दौरा करेगी.इसी क्रम में सभी जिलों में नये जिला अध्यक्ष एंव संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी व अध्यक्ष के नामों पर भी रायशुमारी की जाएगी.श्री गुप्ता ने कहा कि संथाल का दौरा करने के क्रम में राज्य में “पत्रकार सुरक्षा कानून” लागू करने की मांग अब “बाबा बासुकीनाथ” से ही की जाएगी.उन्होने कहा कि हमारी टीम 27 सितंबर को सुबह 8.00 बजे जमशेदपुर से रवाना होगी,जिन सदस्यों को इस यात्रा में शामिल होना है वे प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया एंव प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं से 20 सितंबर तक संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं.