Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

ऑनलाइन कक्षा नहीं ली तो छुट्टी पर माने जाएंगे शिक्षक

जमशेदपुर:ऑनलाइन क्लास नहीं लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ कोल्हान विश्वविद्यालय ने आदेश जारी किया है। विवि ने निर्देश जारी किया है कि जो शिक्षक जिस दिन ऑनलाइन क्लास नहीं लेंगे वे उस दिन अर्जित या चिकित्सा अवकाश पर रहेंगे। विवि ने नोटिफिकेशन सभी कॉलेज को जारी कर इसका अनुपालन करते हुए ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करने को कहा है। निर्देश के तहत जब तक कॉलेज नहीं खुलते हैं तब तक अस्थाई और घंटी आधारित शिक्षकों को नियमित ऑनलाइन क्लास लेनी है। यही नहीं किस शिक्षक ने कितनी ऑनलाइन क्लास ली इससे संबंधित प्रतिवेदन सभी विभागाध्यक्षों को विधि को नियमित उपलब्ध कराना होगा। विवि को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि कई वरिष्ठ शिक्षक ऑनलाइन क्लास नहीं ले रहे हैं। यही नहीं विवि की वेबसाइट पर युटुब वीडियो अपलोड है, उसमें अधिकतर घंटी आधारित शिक्षक ही हैं। वरिष्ठ शिक्षकों का 24 वीडियो ही है व्हाट्सएप ग्रुप में भी वरिष्ठ शिक्षक कम क्लास लेते हैं। इसके बाद विवि ने यह फैसला लिया है

घाटशिला: कमलेश सिंह

Related Post