जमशेदपुर: जमशेदपुर में एन एसडीओ नीतीश सिंह पदभार संभालते ही एक्शन मे दिखें. जहां अधिकारीयों के साथ साकची बाजार मे कोरोना के नियमों को शक्ति से लोगो को पालन करवा रहे थे. तभी सोनारी थाना के दंबग एएसआई अभिनंदन प्रसाद अपने दूसरे पुलिस अधिकारी के साथ बाइक में बिना मास्क का डबल लोडिंग जा रहे थे. तभी एसडीओ नीतीश सिंह ने उन्होनें रोका दिया.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=joMMKA2WY8g[/embedyt]
जिसके बाद फिर क्या था. साकची बिच सड़क पर एसडीओ और एएसआई दोनो मे तूतू मै मै होते रहा. आस पास मौजूद अधिकारी भी हैरान हो गए. कि एएसआई ने जो एसडीओ का कहा ओ आप ही सून लिजीए. वहीं मौके पर साकची थाना प्रभारी भी वहां पहुंचे. जिसके बाद उन्होने भी एएसआई को फटकार लगाई. तो एएसआई ने भी साकची थाना प्रभारी से तू तू मै मै करने लगा. वहीं एएसआई कहां कि मेरी कोइ गलती नहीं है. और इन लोगो द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है. मै इन लोगो को नहीं जानता कि यह कौन है. मेरा आईकार्ड इन लोगो द्वारा जबरदस्ती ले लिया गया. इनको जो करना है ये लोग करे. मै इन लोगो को नहीं जानता हूं. वहीं एसडीओ और साकची थाना प्रभारी ने एएसआई कि फोटो खिच एसएसपी से कि है. जिसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी को जांच कर जल्द कारवाई करने का आदेश दिया है. वहीं मामले को लेकर सिटी एसपी ने दोनो एएसआई को शात मे कारण बताओ का आदेश दिया है।