जमशेदपुर:जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट मे पांच स्कूली बच्चे नहाने के क्रम मे डूब गए. जहां आस पास के लोगो कि मदत से तीन बच्चो को बच्चा लिया गया. वही नदी मे पानी का बहाव जादा होने से दो बच्चे डूब गए. जिसके बाद नदी किनारे लोगो मे हड़कप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर साकची पुलिस पहुंची.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ss71XYc0y8A[/embedyt]
और गोताखोर की टीम नदी मे बच्चे को खूजबीन जारी कर दी. वहीं बताया जा रहा है कि पांचो बच्चे सोनारी कागलनगर के रहने वाले है. जिनमे चार बच्चे स्कूली छात्र है. वहीं पांच बच्चा कही काम करता है. इन लोगो के द्वारा बताया गया कि हम लोग दो बाइक से पांच युवक आए थे. और पहले सोनारी दोमुहानी नदी मे नहाने गए. वहां के बाद फिर हम लोग मानगो नदी घाट मे नाहाने पहुंचे. जहां नहाने के दौरान अमन और सुमन नदी के बहाव मे बिच्चो बिच चले गए. हम लोगो ने उसे बचाने का प्रयास किया. मगर पानी जादा होने के कारण वो दोनो नदी मे बह गए. सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटना स्थल पहुंचे. जहां परिवार के लोगो का रो रो कर बूरा हाल है. वहीं अमन कुमार सिंह नामक युवक के पिता धनबाद रेलवे मे एएसआई मनोज सिंह है. वहीं दूसरे युवक सुमन कुमार जिसके पिता शिक्षक है. हाला कि दोनो कि खोजबनी दोताखोर कि टीम कर रही है. मगर आज फिर एक लापरवाही के चलते दो घरों के दिए बूझ गए ।