जमशेदपुर:जमशेदपुर सुंदरनगर थाना क्षेत्र का मामला ,जब पार्वती कौर नामक एक महिला उधार में ली पैसा नही चुका पाई तो, महिला और उसके 16 साल की बेटी को दीपू कुमार नामक ब्यक्ति और अन्य लोगो ने मिलकर घर से जबरन निकाला और घर को किया कब्जा ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EAcvT8RS8qQ[/embedyt]
वहीं पीड़ित महिला पार्वती कौर ने बताया कि हमने कुछ पैसा दीपू नामक ब्यक्ति से लिया था लेकिन कुछ कारण बस नही चुका पाया, जिस वजह से हमारे घर को दीपू नामक ब्यक्ति, मनोज कुमार ने कब्जा कर लिया और मुझको और हमारी बेटी को घर से जबरन निकाल दिया। हम दर -दर के लिए भटक रहे मुझे प्रसाशन के लोग मदद करें ।
वहीं इस संबंध में पीड़ित महिला की बेटी ने कहा कि दीपू सिंह ,मनोज कुमार ,बिना देवी ने घर से हमलोगों को निकाल दिया है ,माँ ने पैसा लिया था, नही दे सकी जिस वजह से हमलोगों को निकाल दिया हैं, हमलोग जहाँ तहाँ भटक रहे हैं, प्रसाशन और मुख्यमंत्री जी अनुरोध हैं कि हमलोगों को मदद करें ।