Sat. Jul 27th, 2024

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरोध में भाजपा राष्ट्रीय शिक्षानीती के पक्ष में उतरी-video

जमशेदपुर :–राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है जमशेदपुर महानगर भाजपा के साकची स्थित कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री के उन बयानों की शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pJaAvOG3Unw[/embedyt]

मुख्यमंत्री नई शिक्षा नीति को गलत तरीके से परिभाषित कर रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का दुष्प्रचार किए जाने का आरोप लगाते हुए पूरे नीति का अध्ययन किए जाने की नसीहत दी!वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा नीति के प्रस्तावना में साफ तौर पर सारी बातों का जिक्र है उन्होंने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नई शिक्षा नीति की परिकल्पना पीएम मोदी ने की थी जिसे हर स्तर पर विमर्श के बाद लगभग ढाई लाख लोगों से रायशुमारी की गई और अंत में यह नीति लाई गई उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को छात्रों के हितों में बताते हुए इस नीति की सराहना की आपको बता दें कि सोमवार को नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमिनार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई शिक्षा नीति को लेकर मंत्रणा नहीं किए जाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था फिलहाल नई शिक्षा नीति को लेकर प्रखंड सरकार आमने-सामने है

 

 

जमशेदपुर से पप्पू की रिपोर्ट

Related Post