Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मांगों के समर्थन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया-video

rajdhani news

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अब कांग्रेस पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा करते नजर आ रही है , कुछ दिनों पूर्व नगर निगम के जन समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय पर विरोध जताने के बाद अब झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कोल्हान प्रमंडल कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मांगों के समर्थन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Gyn1k_cXFYI[/embedyt]

पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधि वरीय कांग्रेसी नेता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के सदस्यों ने आवास बोर्ड के प्रमंडल कार्यालय पर 2 सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार विरोध जताया , ज्ञापन के माध्यम से आवास बोर्ड के नियंत्रण अधीन आवासों का बोर्ड द्वारा निर्धारित मूल्य जमा कर चुके लोगों को फ्री होल्ड करते हुए मूल आवंटी को आवास सहित जमीन का मालिकाना हक दिए जाने की मांग की गई , इसके साथ ही बोर्ड के खाली पड़े छिटपुट भूखंड पर वर्षों से रह रहे गरीब , आदिवासी और स्थानीय लोगों को नियमित करते हुए उनसे न्यूनतम शुल्क लेकर जमीन आवंटित की जाए, ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की गई है.

वही ऐसा नहीं होने पर 23 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत किए जाने की घोषणा की गई , जिसकी शुरुआत एक दिवसीय धरना के साथ की जाएगी , मौके पर सरायकेला खरसावां कांग्रेसी के जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू, प्रदेश प्रतिनिधि गंभीर सिंह , पूर्व पार्षद अंबुज कुमार, सांसद प्रतिनिधि हिमांशु झा , लालबाबू सरदार समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 

 

Related Post