Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

ऐसोसिएशन की पहल पर मेदांता पहुँचे सारिक

जमशेदपुर:

पिछले दिनों आई नेक्स्ट अखबार के बीमार पडे़ छायाकार के ईलाज हेतु AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन सरायकेला उपायुक्त से मिला था.इसको लेकर उपायुक्त ने सारिक के परिजनों को आवेदन देने को कहा था.आवेदन देने के पश्चात उपायुक्त ने सीविल सर्जन को मामले को अग्रसारित कर दिया था.सिविल सर्जन ने ब्रह्मानंद अस्पताल को ईलाज हेतु बजट की मांग की जिस पर अस्पताल द्वारा यह कहते हुए ईलाज से इंकार कर दिया गया कि सारिक के घुटने का आॅपरेशन हायर सेंटर में हो तभी ईलाज सफल होगा.सिविल सर्जन सरायकेला को डाॅ.राजेश कुमार ने सुझाव दिया कि सारिक को रांची मेदांता में ईलाज हेतु भेजा जाए.इसके बाद सिविल सर्जन सरायकेला ने सारिक को राँची मेदांता रेफर कर दिया.

आज सारिक का फोन प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया को आया और सारिक ने बताया कि वह अभी मेदांता में भर्ती है.उसने बताया कि ऐसोसिएशन के प्रयास से ही आज मेरा ईलाज इतने बडे़ अस्पताल में कोरानाकाल में संभव हो पाया है,इसके लिए मेरे पूरे परिवार की ओर से ऐसोसिएशन की पूरी टीम को धन्यवाद है.

बताते चलें कि जमशेदपुर के धतकीडीह निवासी सारिक हुसैन किडनी रोग से भी पीडित है.उसको डायलिसिस भी करवाना पड़ता है और इसी दौरान एक दुर्घटना से उसका घुटना चूर हो गया.वह मदद के इंतजार में बेड पर था कि तभी खुद गंभीर रूप से बीमार पडे़ मानगो के सहारा उर्दू के पत्रकार नदीम अहसन ने प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया से संपर्क करने को कहा.प्रीतम भाटिया ने पूरी जाकारी लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,कोल्हान महासचिव रासबिहारी मंडल,सरायकेला जिला कमेटी के शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्षों आदि सदस्यों को जिम्मेदारी मामले में पहल करने की सलाह दी.ऐसोसिएशन की पहल पर सरायकेला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सिविल सर्जन को फोटो जर्नलिस्ट सारिक हुसैन के ईलाज का जिम्मा दिया और प्रयास सफल रहा.

प्रीतम भाटिया ने इस सराहनीय पहल के लिए सरायकेला उपायुक्त,सरायकेला सिविल सर्जन और पहल करने वाली ऐसोसिएशन की टीम को धन्यवाद दिया है.

Related Post