Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

मुक्ति नाथ घाट मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों के बीच एक बैठक रखी गई

चक्रधरपुर:आज दिनांक 06 सिंतबर 2020 को मुक्ति नाथ घाट मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों के बीच एक बैठक रखी गई । जिसमें “ब्राह्मण कल्याण समिति ” का गठन किया गया । संगठन में अध्यक्ष पद पर श्री हरिनंदन पांडेय नियुक्त किये गए , उपाध्यक्ष के रूप में श्री प्रभाकर दुबे जी को कार्यभार सौंपा गया । सचिव के रूप में श्री अनंत कुमार पाठक को नियुक्त किया गया । उपसचिव के रूप में श्री राजकमल मिश्र को नियुक्त किया गया । कोषाध्यक्ष के रूप में श्री सौरभ मिश्रा को प्रभार दिया गया । संगठन सचिव के रूप में श्री विष्णु पांडेय एवं उपेन्द्र नाथ उपाध्याय को नियुक्त किया गया । कार्यकर्ता समिति में राहुल पांडेय, जवाहर झा , लक्ष्मीकांत दुबे, रवि भूषण पाण्डेय, अविनाश मिश्रा, विवेक पहाड़ी, कृष्णा कुमार दुबे को चुना गया । मीडिया प्रभारी का प्रभार श्री अनूप सिंह को दिया गया । कार्यक्रम में संगठन के भूतपूर्व पदाधिकारी , स्व रुद्र प्रताप सारंगी, स्व अर्जुन तिवारी, स्व शिव शम्भू गिरी, स्व केदारनाथ दुबे, स्व मनमोहन पाठक, स्व प्रभाकर सारंगी, स्व द्वारिका प्रसाद मिश्रा, स्व डॉ राधेश्वर मिश्रा, स्व सत्यनारायण मिश्रा, स्व रामचंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि स्वरूप एक मिनट का मौन धारण किया गया । कार्यक्रम में निम्न प्रस्ताव को भी पारित किया गया ।

1.मुक्ति नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार एवं स्वच्छता पर ध्यान ।

 

कार्यक्रम में समिति की अगली बैठक की तिथि 20 सिंतबर 2020 दिन रविवार ,समय प्रातः 10.00 बजे रखा गया ।

Related Post