Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

दर्दनाक: पैसा निकालने बैंक जा रहे अधेड़ को ट्रक ने मारी टक्कर, टायर में फंसकर 100 मीटर घिसटया आया मौत

सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़िया चंद्रपुर के समीप सड़क हादसा, ट्रक चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

घाटशिला कमलेश सिंह

सरायकेला:-सरायकेला थाना क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा दर्दनाक सड़क दुर्घटना का नजारा देखा गया है। जहां अनियंत्रित ट्रक से कुचले गए 50 वर्षीय व्यक्ति पाईमा तियू केशव को पुलिस द्वारा बेलचे के सहयोग से उठाना पड़ा। घटना गुरुवार के दिन लगभग 11:30 बजे सरायकेलि कांडला मुख्य मार्ग पर मुड़िया चंद्रपुर के समीप घटी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोलाबीरा के समीप एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले नारायण पुर निवासी पाईमा नाइट शिफ्ट ड्यूटी के बाद अपने गांव नारायणपुर से अपने महीने की सैलरी निकालने साइकिल से कोलाबीरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जा रहा था। इसी दौरान मुड़िया चंद्रपुर के समीप पीछे की ओर से आ रही आयरन चिप्स लदी ट्रक संख्या एन एल 01 एबी 2177 ने जोरदार टक्कर मारी। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पगडंडी पर साइकिल से चल रहे पाईमा को अनियंत्रित ट्रक द्वारा सड़क से नीचे उतरते हुए इतनी जोरदार टक्कर मारी गई कि पाईमा साइकिल सहित ट्रक के टायर में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए चले गए जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी। इसके बाद सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Post