घाटशिला कमलेश सिंह
जमशेदपुर:-टाटा स्टील में अपरेंटिस बहाली को लेकर यूनियन अध्यक्ष और मैनेजमेंट के बड़े अधिकारियों के बीच बात चल रही है। संभव है कि बातचीत से बेहतर नतीजा निकलेगा। 2019 मे हुए ग्रेड व वेज रिवीजन में 5 सौ निकालने पर समझौता हुआ था, यह बली अब तक निकालनी चाहिए थी। कोरोना संकट से रुकावट चल रही थी। लेकिन बहाली जल्द से जल्द निकालने पर सहमति बनी है। मैट्रिक पास कर्मचारी पुत्र इसमें आवेदन कर सकेंगे। टाटा वर्कर्स यूनियन कोशिश कर रही है कि इस साल बहाली प्रक्रिया शुरू हो। बहाली कब निकलेगी इसको लेकर कुछ कहना मुश्किल है।उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट से बढ़ता चल रही है यूनियन का कहना है कि बहाली को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है। आवेदन की अंतिम उम्र सीमा को 44 से बढ़ाकर 46 करने की बात की जा रही है। टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली हर साल अगस्त से सितंबर में निकलती है। सुखी ट्रेड अप्रटिस सभी आम छात्रों के लिए होता है इसलिए देश के हर शहर के विद्यार्थियों को इंतजार रहता है। ट्रेड अपरेंटिस वाली प्रक्रिया निकालने को लेकर अभी संयम बरकरार है।
टाटा स्टील कर्मचारी पुत्र ने भर्ती के लिए यूनियन को दिया पत्र
टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों ने बहाली का दौर शुरू होते ही टाटा वर्कर्स नियर पर नौकरी या पैकेज की मांग को लेकर दबाव बनाया है। किसको निबंधन श्रमिक संघ के सदस्यों ने टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर विरोध कर बहाली करने की मांग की। टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की एवं नौकरी के साथ पैकेज देने को कहा। उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है