Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

न्याय की मांग को लेकर एसडीओ चेंबर के बाहर 6 घंटे तक धरना पर बैठे शौर्य चक्र विजेता मो जावेद

घाटशिला: कमलेश सिंह

घाटशिला:भारतीय वायुसेना के पूर्व वारंट ऑफिसर शौर्य चक्र विजेता मो जावेद नवाब कोठी स्थित अपने आवास के समीप लगातार हो रहे विवाद से परेशान होकर गुरुवार को करीबन 6 घंटे तक घाटशिला एसडीओ अमर कुमार के कार्यालय के चेंबर के बाहर धरना पर बैठे रहे। देर शाम एसडीओ अमर कुमार की ओर से विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का भरोसा देने के बाद स्वर चक्र विजेता अपना धरना समाप्त किया। जानकारी हो कि सर चक्र विजेता मो जावेद क्या बात के समीप छोटी मस्जिद स्थित है। शुरुआत में मस्जिद का प्रवेश द्वार दूसरे छोर पर था। जिसे बाद में बंद कर मोहम्मद जावेद के आवास के समीप खोल दिया गया। इसको लेकर विवाद चल रहा था कि गुरुवार को कमेटी के सदस्यों ने उक्त गेट को बड़ा बनाने के लिए आवाज से सटी दीवार को गिरा दिया जिससे बात और बिगड़ गई। मोहम्मद जावेद की ओर से विरोध करने पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने कहा कि घाटशिला केसियो रिंकू कुमार की अनुमति से लोग कंट्रक्शन कार्य शुरू कर रहे हैं।इस पर मोहम्मद जावेद ने जब सीओ से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने ऐसी कोई भी अनुमति देने की बात से इनकार कर दिया। जावेद ने मामले की शिकायत घाटशिला के एसडीओ अमर कुमार से की। उन्होंने तत्काल घाटशिला थाना को काम रुकवाने का आदेश दिया। आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से कमेटी के सदस्यों ने दीवार गिराया है। इससे नाराज मोहम्मद जावेद दोपहर करीबन 12:30 बजे एसडीओ के चेंबर के बाहर धरना पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि बीते करीबन 4 साल से वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। रेजिडेंशियल सड़क को अतिक्रमण कर कमेटी के लोग मस्जिद का प्रवेश द्वार बना रहे हैं। उनके आवास के समीप रोजाना घंटों गाड़ी खड़ी रहती है। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायत करने पर उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जाती। बावजूद इसके प्रशासन करवाई नहीं करता है। 1 या की मांग को लेकर घंटों एसडीओ के चेंबर के बाहर धरना पर डटे रहे। हालांकि इस बीच प्रशासन ने दूसरे पक्ष को भी बुलाकर बातचीत के माध्यम से मामले का समाधान कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। अंततः देर शाम एसडीओ अमर कुमार ने भरोसा दिलाया कि कमेटी की ओर से गिराई गई दीवार को दोबारा खड़ा कराया जाएगा। साथ ही विवादित स्थल पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं होगा। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीओ के आश्वासन के उपरांत शाम करीबन 6:30 बजे शौर्य चक्र विजेता ने अपना धरना समाप्त किया जानकारी हो कि मोहम्मद जावेद भारतीय वायु सेना से सेवा निर्मित होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक घाटशिला शाखा में पदस्थापित हैं। मौके पर सीओ रिंकू कुमार घाटशिला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Post