Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या और विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेसी जिला कमेटी और सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया-video

आदित्यपुर:आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डों में विभिन्न समस्याएं जैसे जलापूर्ति, साफ-सफाई , सीवरेज – ड्रेनेज निर्माण कार्य समेत अन्य अधूरे पड़े विकास योजनाओं को अविलंब दूर किए जाने की मांग की गई है, इसके अलावा जलापूर्ति और सीवरेज के लिए सड़कों पर बनाए गए गड्ढों को अविलंब भरने की मांग नगर आयुक्त से कांग्रेस जनों ने की है ,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DEWV7xIxbOs[/embedyt]

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि मुख्य सड़कों पर गड्ढे छोड़े जाने से आवागमन बाधित हो रहा है और लोग लगातार सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं , इधर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में कचरे का उठाव पूरी तरह बंद है जिससे निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर कचरे और गंदगी का अंबार है , ऐसे में संक्रमण काल में महामारी फैलने की आशंका है, जिसे अवलंब दूर किए जाने की मांग की गई है, वहीं वर्तमान कोरोना काल में कीटाणुओं , मच्छरों के बचाव को लेकर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को सुनिश्चित किए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जनों ने की है, इधर 24 नवंबर तक सभी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो कांग्रेसी निगम के सभी वार्डों में पदयात्रा कर 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत करेगी।

आयुक्त कक्ष में भीड़ लगने पर भड़के नगर आयुक्त

गुरुवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने जुटे थे , जिसके बाद एक मांग पत्र नगर आयुक्त को सौंपा गया, इधर अधिक संख्या में जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू के नेतृत्व में कांग्रेस जन द्वारा नगर आयुक्त के कक्ष में प्रवेश किए जाने पर नगर आयुक्त भड़क शशिधर मंडल भड़क गए और संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंस अपनाने की नसीहत कांग्रेस जनों को दी.

 

 

Related Post