Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

एन.एच.32 चौड़ीकरण भुगतान विवाद – प्रशाशन के साथ वार्ता में नहीं बनी सहमति , रैयतादर अड़े पहले भुगतान फिर जमीन पर काम करे एन.एच.आई.-video

चांडिल:चांडिल एन.एच. 32 चौड़ीकरण भुगतान विवाद को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय में रैयत दार और प्रशासन की द्विपक्षीय वार्ता में नहीं बनी सहमति .रैयत दारो का दो टूक जाबब जब तक भुगतान नहीं होगा अपनी जमीन पर काम नहीं करने देने पर अडे .अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई., जिसमे विधायक सविता महतो,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yTUOPtFmqs0[/embedyt]

एन.एच आई. के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित पांच गांवों घोड़नेगी,लेंगदिह, उगडिह,बुरुदुंगरी , राउतारा , रैयत दार शामिल हुए.2 घंटे लगभग चली बैठक में रैयत दार श्री चांद महतो ने मंशा जाहिर करते हुए कहा हमारी कृषि भूमि के मूल्यांकन में गड़बड़ी के कारण हमलोगो ने भुगतान नहीं लिया जिसका मामला न्यायलय में विचाराधीन है इस में हमारा क्या दोष है जबतक संशोधन रेट तय कर हमारा लंबित भुगतान नहीं हो जाता है किसी कीमत पर काम नहीं करने देंगे.अनुमंडल पदाधिकारी विनय मिश्र ने कहा इस संबंध में उपायुक्त ही निर्णय ले सकते .विधायक सविता महतो ने कहा कि उपायुक्त से मिलकर जल्द ही एन.एच.आई.के पदाधिकारी के साथ बैठक कर मामला का हाल निकाला जाएगा .इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ओम लायक, झामुमो वरीय नेता गुरुचरण किस्कू, झामुमो जिला सचिव रोंडा मार्डी,केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, मंत्री महतो ,श्री चांद महतो, बृंदावन महतो, भवतरण महतो,आदि मौजूद थे.

 

संजय शर्मा चांडिल

Related Post