जमशेदपुरःझारखंड गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिहं ने जमशेदपुर भाजपा कमिटी में सिखों को सम्मानजनक पद दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है.शैलेंद्र ने कहा कि भाजपा जिला कमिटी में सीजीपीसी के सलाहकार और रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल को जिला मंत्री बनाया जाना गर्व की बात है.श्री सिहं ने कहा कि कमेटी में गुरदेव सिहं राजा,कुलवंत सिहं बंटी,हरपाल सिहं हैप्पी,अमरजीत सिहं राजा आदि को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए प्रदेश के पूर्व सीएम रघुवर दास,प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और जिला अध्यक्ष गुंजन यादव को धन्यवाद है.
भाजपा के इस फैसले का सीजीपीसी के प्रधान महेंद्र सिहं,हरविंदर सिहं मंटू,तरसेम सिहं,सुखविंदर सिहं,जसबीर सिहं पदरी आदि कई पदाधिकारियों ने स्वागत किया और कहा कि जल्द ही सभी लोगों को सीजीपीसी के कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा.सीजीपीसी के प्रधान महेंद्र सिहं ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भाजपा द्वारा अल्पसंख्यक कमिटी के गठन में भी सिखों को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा.उन्होने कहा कि कोल्हान में सिख समाज के लोगों को जिस किसी राजनीतिक दल द्वारा भी सम्मानजनक पद दिया जाएगा हम उस फैसले का सम्मान करते हुए उस सिख पदाधिकारी को सम्मानित करेंगे.हम उम्मीद करते हैं कि अन्य राजनीतिक पार्टियाँ भी अपनी कमिटियों में सिखों को सम्मानजनक पद दे.
इधर बिरसानगर में आज रंगरेटा समाज के लोगों ने लड्डू बाँटकर खुशी का इजहार किया है.