राजनगर:राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत अंतर्गत रूपानाचना गांव की मुख्य सड़क आज तक नही बनी। वहीं इस मार्ग से लगभग 20 से 25 गाँव के लोगों का आना जाना होता है।इन दिनो रूपा नाचना की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य किया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oSZ5DkW9xPI[/embedyt]
बता दें कि पिछले वर्ष जनवरी 2019 में इस सड़क का ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत शिलान्यास भी हो चुका है किंतु सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके वजह से आज स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि गांव में गर कोई बीमार पड़े तो एक एंबुलेंस भी गांव में प्रवेश नहीं कर सकता । ग्रामीणों को आए दिन इस सड़क मार्ग में आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं आज ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से श्रमदान करते हुए गड्ढे पड़े सड़कों पर मिट्टी भरने का काम किया गया।ताकि आवागमन सुचारू रूप से चालू रह सके वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द अधूरे पड़े सड़क को पूरा किया जाय।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*