आदित्यपुर:जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या और साफ-सफाई, बिजली, पानी आवास संबंधित मुद्दों को लेकर कांग्रेसी पार्टी द्वारा जन आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा , पश्चिम सिंहभूम कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा के सांसद प्रतिनिधि मुन्ना शर्मा के अगुवाई में आंदोलन का बीजारोपण किया जाएगा .
रविवार को नगर निगम क्षेत्र में जन समस्या साफ – सफाई , बिजली और आवास से संबंधित जन समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से आदित्यपुर में एक बैठक का आयोजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटे राय किस्कू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ , इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा ने जन समस्याओं को लेकर आंदोलन के आगाज किए जाने की रूपरेखा तैयार करते हुए इसे सभा के समक्ष रखा , पूर्व मेयर प्रत्याशी और सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में नगर निगम क्षेत्र में सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य ठप हैं , ऐसे में नगर निगम के अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं , उन्होंने कहा कि छठ पर्व तक यदि संबंधित समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो पुरजोर जन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
बैठक में वार्ड पार्षद नीतू शर्मा , अंबुज कुमार , गोपाल प्रसाद, प्रमोद सिंह, बेबी सिंह , अनामिका सरकार , लालबाबू सरदार , नगर अध्यक्ष संतोष सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारिक के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .