सिल्ली:-एक ट्र्क के मालिक व रिटायर फौजी से एमभीआई को 15 हजार मांगना महंगा पड़ा। रिटायर फौजी चंदन सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के लापरवाही से एक दुर्घटना में पिछले सप्ताह भर से सिल्ली थाने में है।
इसकी एमभीआई करवाने जब एमवीआई कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी ने उनसे 15 हजार की मांग की तो इस फौजी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन लगा दिया फौजी ने बताया कि नितिन गडकरी से उनकी काफी घनिष्ठता है वे नागपुर बीजेपी के अध्यक्ष भी है। फोन पर समस्या बताते ही नितिन गडकरी ने रांची में सीपी सिंह को फोन करके मदद करने को कहा। फिर सीपी सिंह ने चंदन सिंह को अपने आवास बुलाया और एमभीआई कार्यालय के उस अधिकारी को फोन लगाकर फटकार लगायी।
उसके बाद चंदन सिंह सिल्ली थाने आ गये शनिवार को दिन में उस एमभीआई अधिकारी ने खुद ही कार से आकर उसके ट्र्क के कागजात दिया।