घाटशिला-कमलेश सिंह
तनहाई में तलाब का मेड टूटने से घरों में घुसा पानी,चांदपोल में पुलिया पर पानी बहने से दूसरे रास्ते से चित्रेश्वर जाने को मजबूर लोग
जयपुरा और गहालामुंडा के बीच पुलिया ध्वस्त आवागमन बाधित
मंगलवार से हो रही लगातार बारिश के कारण अनुमंडल के बहरागोड़ा प्रखंड के 5 पंचायतों के 15 गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही आधे दर्जन मिट्टी के घर गिर गए हैं। इससे करीब 50 एकड़ में लगी धान की फसल भी डूब गई है। मटियाना में तलाब टूटने से गांव में पानी घुस गया है गला मुंडा तथा जयपुरख के बीच पुलिया ध्वस्त हो गई है। चंदना सोल के चेपटी पुलिया डूब जाने से आवागमन भी बाधित हो गया है। लगातार हो रही बारिश से पानी निचले इलाकों में अब घरों में घुसने लगा है रात भर अगर बारिश नहीं रुकती तो प्रभावित लोगों को स्कूल अथवा अन्य सरकारी भवन में शिफ्ट कर आना पड़ सकता है। मटिहानी गांव के तराई में बारिश का पानी घर के अंदर प्रवेश कर गया है मटिहानी गांव के पानी ग्रही तालाब में बारिश का पानी भरने से में टूट गया जिससे पानी खेत में बहने लगा। मटियाना तुलसी में पानी घुसने की सूचना पाकर बारागुड़ा वीडियो राजेश कुमार साहू सीओ हीरा कुमार तहसील पहुंचकर गांव का मुआयना किया।