बैठक:-मऊभंडार बाजार समिति का चुनाव 30 को,मऊ भंडार बाजार समिति वार्षिक बैठक में लेखा-जोखा लेकर हुआ हंगामा

0
503
rajdhani news

घाटशिला-कमलेश सिंह

मऊ भंडार बाजार समिति की वार्षिक बैठक अध्यक्ष कालटू चक्रवर्ती की अध्यक्षता में बाजार में हुई। लगभग घंटे भर चली बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक में शामिल सदस्यों ने समिति का पुनर्गठन करने एवं लेखा जोखा को सर्वजनिक करने की मांग भी किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 लागू होने के कारण मार्च से मासिक कलेक्शन बंद है कलेक्शन बंद होने के बावजूद प्रतिमा चौकीदार को भुगतान करने एवं शौचालय साफ सफाई कराने के कारण समिति के पास फंड का अभाव हो चला है। यदि इस माह से मासिक कलेक्शन नहीं किया जाता है तो चौकीदार के वेतन का भुगतान करना संभव नहीं हो सकेगा बैठक में हो हंगामे के बीच बाजार समिति की वर्तमान कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए नए सिरे से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 अगस्त को नई कमेटी का गठन किया जाएगा सर्वसम्मति से नहीं बनने की स्थिति में गुप्त मतदान के जरिए चुनाव किया जाएगा। चुनाव कराने की जिम्मेवारी अहमद हुसैन को सौंपी गई है। अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नाम की लिखित अनुशंसा चुनाव प्रभारी के समक्ष रखी जाएगी। इन पदों के लिए 1 से अधिक नाम आने पर गुप्त मतदान से चुनाव कराया जाएगा। अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष समिति के शेष पद के लिए पदाधिकारियों का चयन करेंगे। चुनाव में बाजार परिसर के करीब 110 दुकानदार शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष कॉल टू चक्रवर्ती सचिव उमेश जसवाल फिरोज आलम फारुख सिद्दीकी अप्पू चक्रवर्ती आशिक खान सूरज प्रसाद मनदीप सिंह रविंदर सिंह अन्नू जसवाल राजेश अग्रवाल अहमद हुसैन मंजर हुसैन भिखारी सिंह मोहम्मद नसीर अनु सरकार दिवाकर अरशद आदि शामिल थे।